आगामी प्रतियोगिता परीक्षाएं 2015
जून
● 14 जून – उत्तराखण्ड आई.टी.आई. व्यावसायिक प्रवेश परीक्षा, 2015
● 14 जून – उत्तराखण्ड बी.एड. प्रवेश परीक्षा, 2015 (हेमवती नन्दन बहुगुणा विश्वविद्वालय श्रीनगर, गढ़वाल)
● 14 जून – मध्य प्रदेश जनरल नर्सिंग प्रशिक्षण चयन परीक्षा (G.N.T.S.T.) व प्री. नर्सिंग चयन परीक्षा (P.N.S.T.) 2015
● 14-15 जून – बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कम्पनी लिमिटेड मीटर रीडर भर्ती परीक्षा
● 21 जून – एस.एस.सी. केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल/दिल्ली पुलिस सब–इंस्पेक्टर एवं सी.आई.एस.एफ. असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर परीक्षा 2015
● 21 जून – सी.एस.आई.आर./यू.जी.सी.–नेट/जे.आर.एफ. परीक्षा
● 21 जून – मध्य प्रदेश प्री.-पॉलिटेक्निक टेस्ट, 2015
● 28 जून – यू.जी.सी. नेट /जे.आर.एफ. परीक्षा (जून 2015)
● 28 जून – छत्तीसगढ़ प्री. बी.एड. परीक्षा, 2015
● 28 जून – लखनऊ मेट्रो रेल कार्पोरेशन सहायक इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट मैनेजर, एकाउण्ट असिस्टेंट की भर्ती परीक्षा, 2015 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 21 जून, 2015)
● स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया प्रोबेशनरी ऑफीसर्स प्रारम्भिक परीक्षा
जुलाई
● 12 जुलाई – केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमाण्डेंट) परीक्षा, 2015
● 12 जुलाई – मध्य प्रदेश भृत्य / चौकीदार / अन्य समकक्ष संवर्ग पदों के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा, 2015
● 19 जुलाई – उत्तर प्रदेश ग्रामीण आयुर्विज्ञान संस्थान, सैफई, इटावा में संयुक्त पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रवेश परीक्षा, 2015 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 15 जून, 2015)
अगस्त
● 9 अगस्त – भारत संचार निगम लिमिटेड मैनेजमेंट ट्रेनीज (टेलीकॉम ऑपरेशंस / टेलीकॉम फाइनेंस) परीक्षा (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 14 जून, 2015)
● 9 एवं 16 अगस्त – एस.एस.सी. संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा, 2015 (चरण-I)
● 16 अगस्त – मध्य प्रदेश वनरक्षक भर्ती परीक्षा, 2015
● 23 अगस्त – सिविल सेवा प्रारम्भिक परीक्षा, 2015 (ऑनलाइन अन्तिम तिथि : 19 जून, 2015)
● अगस्त-सितम्बर – राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग पर्यवेक्षक भर्ती परीक्षा
अक्टूबर
● 4 अक्टूबर – एस.एस.सी कॉस्टेबिल (जीडी), राइफलमैन (असम राइफल्स) परीक्षा, 2015
● सितम्बर-अक्टूबर – भारतीय नौसेना नाविक सीनियर सेकण्डरी रिक्रूट भर्ती परीक्षा
For Regular Jobs Update, Result, Current Affairs, Competition Preparation, Sample Question Paper, Daily GK Booster, Jobs Alert, Scholarship and More Competition Relative Content Please Visit on www.IKLEO.in
No comments