Dear IKLEO User For Improving IKLEO experience and enhanced the best quality Content for Student and Job seeker, Please send your Valuable Feedback on ikleo.in@gmail.com !

Please send your Resume with suitable title as [Name_Technology_Experience]

For Getting Jobs update in your mailbox, Please Subscribe your mail id on www.ikleo.in

IKLEO News

Banking Jobs

Government Jobs

Technical Jobs

IT Jobs

Experience

Freshers

Periodic Table

» » » IKLEO GK Quiz 5 Jun 2015




जनरल नॉलेज                                                                                                   दिनॉक 06/06/2015


प्रश्‍न न. 1 कौन सा राष्ट्र जेनेवा में आयोजित होने वाले 68 वें विश्व स्वास्थ्य सभा, 2015 की अध्यक्षता किसने की थी ?
(A) चीन
(B) स्वीडन
(C) भारत
(D) रूस
उत्‍तर (C) भारत

प्रश्‍न न. 2 झारखंड की पहली महिला राज्यपाल कौन है ?  
(A) द्रौपदी मुर्मू
(B) उर्मिला सिंह
(C) कमला बेनीवाल
(D) मार्गरेट अल्वा
उत्‍तर (A) द्रौपदी मुर्मू

प्रश्‍न न. 3 रोम मास्टर्स 2015, महिला वर्ग किसने जीता है ?  
(A) कार्ला सुआरेज़ नवारो
(B) मारिया शारापोवा
(C) सेरेना विलियम्स
(D) डी गव्रिलोवा
उत्‍तर (B) मारिया शारापोवा

प्रश्‍न न. 4 किस भारतीय संगठन ने हाल ही में स्थापना के बाद अपने 100 वर्ष पूरे किये है ?
(A) भारत के जूलॉजिकल सर्वे
(B) बंबई पक्षी समाज
(C) भारतीय वन्यजीव संस्थान
(D) वन अनुसंधान संस्थान
उत्‍तर (A) भारत के जूलॉजिकल सर्वे

प्रश्‍न न. 5 विकास गौड़ा किस खेल से संबंधित है ?   
(A) भाला फेंक
(B) डिस्कस थ्रो
(C) शूटिंग
(D) कोर्फ बाल
उत्‍तर (B) डिस्कस थ्रो |


प्रश्‍न न. 6 केंद्र सरकार की एक पहल "आयुष" मे "एस" परिवर्णी शब्द क्या दर्शाता है ?
(A) सेवा
(B) स्वास्थ्य
(C) सिध्द
(D) इनमें से कोई भी नहीं
उत्‍तर (C) सिध्द  

प्रश्‍न न. 7 कौनसी भारतीय आईटी कंपनियों चीन में अपना पहला परिसर स्थापित करने जा रही है ?
(A) विप्रो
(B) सत्यम
(C) टेक महिंद्रा
(D) इंफोसिस  
उत्‍तर (D) इंफोसिस

प्रश्‍न न. 8 पुरुषों की श्रेणी 2015 टेनिस टूर्नामेंट में रोम मास्टर्स का खिताब किसने जीता है ? 
(A) राफेल नडाल
(B) रोजर फ़ेडरर
(C) नोवाक जोकोविच
(D) एस वॉरिंका  
उत्‍तर (B) रोजर फ़ेडरर

प्रश्‍न न. 9 कौन सा देश नवीनतम है जिसने भारत के साथ 'सामरिक भागीदारी' के लिए भागीदारी का दर्जा उन्नत किया है ?
(A) अफ़ग़ानिस्तान
(B) मंगोलिया
(C) थाईलैंड
(D) वियतनाम
उत्‍तर (B) मंगोलिया

प्रश्‍न न. 10 सर्वश्रेस्ट पत्रकारिता के लिए "पं. हरिदुत्त शर्मा पुरस्कार" 2015 किसके द्वारा जीता गया है ?  
(A) रविश कुमार 
(B) रजत शर्मा
(C) अनुराधा प्रसाद 
(D) प्रणय रॉय
उत्‍तर (C) अनुराधा प्रसाद 

प्रश्‍न न. 11 हाल ही में,मोहम्मद मोरसि को मौत की सजा सुनाई गई है , जो मिस्र के पहले राष्ट्रपति थे ,वह किस राजनीतिक दल के नेता थे ?
(A) वास्त पार्टी
(B) नई वाफ्द पार्टी
(C) जस्टिस पार्टी
(D) मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी
उत्‍तर (D) मुस्लिम ब्रदरहुड पार्टी   

प्रश्‍न न. 12 परमाणु ऊर्जा पर राष्ट्रीय सम्मेलन का छठा संस्करण किस शहर में आयोजित किया गया है ? 
(A) रावतभाटा
(B) तारापुर
(C) नई दिल्ली
(D) बंगलौर
उत्‍तर (C) नई दिल्ली

प्रश्‍न न. 13 चीन के किस शहर मे आईसीआईसीआई ने अपनी पहली शाखा खोली है ?   
(A) शेन्झेन
(B) बीजिंग
(C) शंघाई
(D) गुआंगज़ौ
उत्‍तर (C) शंघाई

प्रश्‍न न. 14 भारत दवारा ई- वीजा की सुविधा दे्ने वाला कौनसा 77 वां देश बन गया है ?   
(A) मंगोलिया
(B) चीन
(C) मिस्र
(D) अमेरिका
उत्‍तर (B) चीन

प्रश्‍न न. 15 चीन में आईसीआईसीआई बैंक की पहली शाखा का उदघाटन किसने किया है ?   
(A) चंदा कोचर
(B) नरेंद्र मोदी
(C) झी जिनपिंग
(D) वेन जियाबाओ
उत्‍तर (B) नरेंद्र मोदी

प्रश्‍न न. 16 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पेशकश की गई अपनी सम्पर्क रहित कार्ड "एसबीआई INTOUCH "की धोखाधडी देयता कवर क्या है ?
(A) 10,000 भारतीय रुपये 
(B) 20,000 भारतीय रुपये
(C) 50,000 भारतीय रुपये
(D) 1 लाख भारतीय रुपये  
उत्‍तर (D) 1 लाख भारतीय रुपये  

प्रश्‍न न. 17 दुनिया का पहला जनमत संग्रह एक ही लिंग के विवाह पर कहां आयोजित किया गया ?   
(A) स्कॉटलैंड
(B) आयरलैंड
(C) यूनाइटेड किंगडम
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
उत्‍तर (B) आयरलैंड

प्रश्‍न न. 18 भारतीय वायु सेना के मिराज 2000 विमान की सफल लैंडिंग के बाद भारत का पहला सड़क रनवे कौनसा बना है ?
(A) अहमदाबाद वडोदरा एक्सप्रेसवे
(B) मुंबई पुणे एक्सप्रेस वे
(C) यमुना एक्सप्रेस वे
(D) नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे
उत्‍तर (C) यमुना एक्सप्रेस वे
प्रश्‍न न. 19 20 मई 2015 किसकी 50 वीं वर्षगांठ के रुप मे मनाई गई ?  
(A) वाटसन और क्रिक ने डीएनए की खोज
(B) रमन प्रभाव की खोज
(C) माउंट एवरेस्ट पर भारत की पहली चढ़ाई
(D) इनमें से कोई नहीं|
उत्‍तर (C) माउंट एवरेस्ट पर भारत की पहली चढ़ाई

प्रश्‍न न. 20 निम्न दूरसंचार दिग्गज कंपनियों में से किस कम्पनी ने रिलायंस Jio के साथ 4 जी उपकरणों के लिए टाई अप किया है ? 
(A) एरिक्सन
(B) जेडटीई
(C) हुआवेई
(D) एस्सार
उत्‍तर  (C) हुआवेई




FOR REGULAR JOBS UPDATE,RESULT,CURRENT AFFAIRS CLICK ON IKLEO REGULARLY

«
Next
Newer Post
»
Previous
Older Post

No comments

Leave a Reply

Please Give Your Valuable Feedback !