सामान्य ज्ञान प्रश्न - 25
Note-: For Answer please go to Down at Last Question !
प्रश्न 1. लोक सभा के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष, एम. थंबी दुरै किस दल से संबंधित हैं?
(A) कांग्रेस
(B) डी एम के
(C) एआईडीएमके
(D) बीजेपी
प्रश्न 2. वह एथलीट जिसने राष्ट्रमंडल खेल 2014 में स्वर्ण पदक जीता है–
(A) अरपिंदर सिंह
(B) विकास शिवे गौड़ा
(C) सतीश शिवलिंगम
(D) सीमा पुनिया
प्रश्न 3. भारत का सर्वोच्च वीरता पुरस्कार कौन-सा है?
(A) वीर चक्र
(B) परम वीर चक्र
(C) परम विशिष्ट सेवा पदक
(D) कीर्ति चक्र
प्रश्न 4. ‘डिस्कवरी ऑफ इंडिया’’ (भारत की खोज) नामक पुस्तक के रचयिता हैं–
(A) महात्मा गांधी
(B) सुभाष चंन्द्र बोस
(C) लाल बहादुर शास्त्री
(D) जवाहर लाल नेहरू
प्रश्न 5. तेलंगाना राज्य के निर्माण के बाद भारत में राज्यों की संख्या है–
(A) 28
(B) 29
(C) 30
(D) 27
प्रश्न 6. सारनाथ में किसने अपना प्रथम उपदेश दिया था?
(A) महावीर
(B) शंकराचार्य
(C) पाश्र्वनाथ
(D) बुद्ध
प्रश्न 7. भारत आने वाले प्रथम यूरोपियन थे–
(A) फ्रांसीसी
(B) पुर्तगाली
(C) डच
(D) ब्रिटिश
प्रश्न 8. जापान की सहायता से पूरी होने वाली पैठन (जायकवाड़ी) जल-विद्युत परियोजना किस नदी पर है?
(A) नर्मदा
(B) गोदावरी
(C) ताप्ती
(D) गंगा
प्रश्न 9. सूर्य-ग्रहण होता है, जब–
(A) चंद्रमा, सूर्य एवं पृथ्वी के बीच आ जाता है
(B) सूर्य, चंद्रमा एवं पृथ्वी के बीच आ जाता है
(C) चंद्रमा, पृथ्वी के साथ समकोण बनाता है
(D) पृथ्वी, सूर्य एवं चंद्रमा के बीच आ जाती है
प्रश्न 10. ओटावा किस देश की राजधानी है?
(A) साइबेरिया
(B) ग्रीनलैंड
(C) कनाडा
(D) फिजी
प्रश्न 11. अकबर के शासनकाल में राजस्व व्यवस्था की देखभाल करते थे–
(A) टोडरमल
(B) बीरबल
(C) बैरम खान
(D) मान सिंह
प्रश्न 12. नई दिल्ली में हुए थॉमस कप 2014 का विजेता कौन-सा देश है?
(A) चीन
(B) जापान
(C) इंडोनेशिया
(D) मलेशिया
प्रश्न 13. लोक सभा का सभापति (चेयरमैन) कौन होता है?
(A) प्रधानमंत्री
(B) अध्यक्ष
(C) संसदीय मामलों के मंत्री
(D) राष्ट्रपति
प्रश्न 14. संसद में ‘‘शून्य काल’’ होता है–
(A) जब अत्यधिक महत्व के मामले उठाए जाते हैं
(B) जब कोई सरकारी कार्य नहीं होता है
(C) प्रातः कालीन एवं अपराह्य कालीन सत्रों के बीच का मध्यांतर
(D) जब विपक्षी दल के प्रस्तावों को स्वीकार किया जाता है
प्रश्न 15. राज्य सरकार का आधिकारिक विधिक सलाहकार होता है–
(A) उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की एक पीठ
(B) महान्यायवादी
(C) महाधिवक्ता
(D) मुख्य न्यायाधीश
प्रश्न 16. ATM का अर्थ होता है–
(A) ऑटोमेटेड टेलर मशीन
(B) ऑटोमेटिक ट्रांस्फर मशीन
(C) ऑटोमेटिक टेलर मेकैनिज्म
(D) ऑटोमेटिक टेलर मशीन
प्रश्न 17. कुनैन की दवा प्राप्त होती है–
(A) सिनकोना के पेड़ से
(B) कालकूट के पेड़ से
(C) अशोक के पेड़ से
(D) यूकेलिप्टस के पेड़ से
प्रश्न 18. अजैवनिम्नीकरणीय अपशिष्ट पदार्थ से छुटकारा पाने का एक सर्वश्रेष्ठ तरीका है–
(A) क्षेपण
(B) दफन
(C) पुनर्चक्रण
(D) दहन
प्रश्न 19. निम्नांकित में से कौन-सा रक्त समूह सार्वत्रिक रक्त दाता होता है?
(A) B
(B) AB
(C) O
(D) A
प्रश्न 20. मनुष्य के कितने दांतों को दूध के दांत कहते हैं?
(A) 18
(B) 20
(C) 22
(D) 12
प्रश्न 21. सूर्य से आने वाली पराबैंगनी किरणें उत्पन्न करती हैं–
(A) त्वचा का कैंसर
(B) मुख का कैंसर
(C) यकृत का कैंसर
(D) फेफड़े का कैंसर
प्रश्न 22. सलार जंग म्यूजियम स्थित है–
(A) नई दिल्ली में
(B) मुंबई में
(C) हैदराबाद में
(D) चेन्नई में
प्रश्न 23. रेशम के कीड़े से किस अवस्था में रेशम की प्राप्ति होती है?
(A) कैटरपिलर
(B) प्यूपा
(C) वयस्क
(D) कोकून
प्रश्न 24. क्रिकेट में प्रत्येक स्टम्प की लंबाई कितनी है?
(A) 28 इंच
(B) 30 इंच
(C) 32 इंच
(D) 25 इंच
प्रश्न 25. सर्वप्रथम किस शहर में एशियन खेल आयोजित हुए?
(A) बीजिंग
(B) नई दिल्ली
(C) बैकॉक
(D) टोकियो
नोट-: ऊपर दिये गये प्रश्न के उत्तर इस प्रकार हैं।
उत्तर-:
1.(C) 2.(B) 3.(B) 4.(D) 5.(B) 6.(D) 7.(B) 8.(B) 9.(A) 10.(C) 11.(A) 12.(B) 13.(B) 14.(A) 15.(A) 16.(A) 17.(A) 18.(C) 19.(C) 20.(B) 21.(A) 22.(C) 23.(D) 24.(A) 25.(B)
For Regular Jobs Update, Result, Current Affairs, Competition Preparation, Sample Question Paper, Daily GK Booster, Jobs Alert, Scholarship and More Competition Relative Content Please Visit on www.IKLEO.in
No comments