कृषि
1. गेहूँ की कौन-सी नई प्रजातियाँ क्षारीय/लवणीय मृदाओं के लिए वर्ष 2010 में विकसित की गई हैं? – KRL&210, KRL&213
2. वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार देश में कृषि श्रमिकों की संख्या कितनी है? – 106.8 मिलियन
3. रबड़ उत्पादक के रूप में भारत का विश्व में कौनसा स्थान है? – चतुर्थ
4. कृषि मन्त्रालय के अनुमान के अनुसार फसल वर्ष 2011-12 (जुलाई-जून) में देश में चावल उत्पादन की मात्रा कितनी रहने का पूर्वानुमान है? – 102 मिलियन टन
5. किस वर्ष में 1999-2000 के मूल्यों पर सकल घरेलू उत्पाद में कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्र का हिस्सा 19.9% प्रतिशत रहा था? – 2005-06 में
6. सूती वस्त्र के सर्वाधिक कारखाने किस राज्य में स्थित है? – महाराष्ट्र
7. किस डेयरी पशु के दूध में फैट, प्रोटीन, लैक्टोज और टोटल सॉलिड्स का प्रतिशत सर्वाधिक होता है? – भेड़
8. कृषि से सम्बन्धित आँकड़े एकत्रित करने के लिये देश को कुल कितने भागों में विभाजित किया गया है? – तीन भागों में
9. सोयाबीन उत्पादन की दृष्टि से देश में कौनसा राज्य अग्रणी है? – मध्य प्रदेश
10. किन दो कृषि फसलों के बम्पर पैदावार की सम्भावना के चलते सरकार ने उनके निर्यात पर से सभी प्रतिबन्ध हटा लिए हैं? – चावल एवं गेहूँ
For Regular Jobs Update, Result, Current Affairs, Competition Preparation, Sample Question Paper, Daily GK Booster, Jobs Alert, Scholarship and More Competition Relative Content Please Visit on www.IKLEO.in
No comments