विधि एवं न्याय
1. भारतीय दण्ड संहिता में धर्म से सम्बन्धित अपराध किस खण्ड में वर्णित किए गए हैं? – खण्ड 295 से 298 तक
2. बॉम्बे पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया? – वर्ष 1960 में
3. हाजिर होने को विवश करने की आदेशिकाएँ कौनसी हैं? – समन एवं वारण्ट
4. इंडियन एविडेंस एक्ट किस वर्ष में पारित किया गया? – 1872 में
5. वह संकलप्ना जिसके अंतर्गत सेना द्वारा सामान्य प्रशासन को अपने नियम-कानून के तहत संचालित किया जाता है क्या कहलाती है? – मार्शल लॉ (Marshal Law)
6. एक व्यक्ति जो पुलिस अधिकारी द्वारा गिरफ्तार किया गया है, कितनी अवधि तक अभिरक्षा में रखा जा सकता है? – चौबीस घण्टे
7. भारतीय दण्ड संहिता किस वर्ष में देश में लागू की गई? – 1860 में
8. भारत में स्वतंत्र न्यायपालिका की स्थापना के पीछे कौन दो करण हैं? – न्यायिक समीक्षा के अधिकार का प्रयोग एवं संविधान की सर्वोच्चता स्थापित करना
9. दण्ड प्रक्रिया संहिता का सबसे बड़ा अध्याय कौन सा है? – अध्याय 6
10. राज्यों के लिए केन्द्र द्वारा विधिक अनुदान का प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में सम्मिलित किया गया है? – अनुच्छेद 275 में
For Regular Jobs Update, Result, Current Affairs, Competition Preparation, Sample Question Paper, Daily GK Booster, Jobs Alert, Scholarship and More Competition Relative Content Please Visit on www.IKLEO.in
No comments