8) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बाजार के अनुमान के मुताबिक कदम उठाते हुए रेपो रेट में चौथाई फीसदी की कटौती की है। रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने मंगलवार को अपनी द्विमासिक मौद्रिक समीक्षा पेश करते रेपो रेट 0.25 घटाकर 7.25 फीसदी कर दिया है। जनवरी से अब तक रेपो रेट में यह तीसरी कटौती है। हालांकि आरबीआई गनर्वर ने सीआरआर को 4 फीसदी और एसएलआर को 21.5 फीसदी पर बरकरार रखा है। आरबीआई के इस कदम से उद्योग जगत के साथ्-साथ आम लोगों को सस्ता कर्ज मिलने की आस बढ़ गई है। जानकारों का मानना है कि निवेश का माहौल सुधारने के लिए रेपो रेट में आगे और कटौती हो सकती है।.
9) बांग्लादेश दौरे के लिए रवि शास्त्री होंगे टीम इंडिया के अंतरिम कोच-पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री बांग्लादेश दौरे के लिए टीम इंडिया के अंतरिम कोच होंगे। बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर के मुताबिक, बोर्ड में इनके नाम पर सहमति बन गई है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे और वर्ल्ड कप 2015 के दौरान शास्त्री टीम इंडिया के कोचिंग डायरेक्टर रह चुके हैं।.
10) सरकार का एलान- 15 जून के बाद BSNL मोबाइल पर नहीं लगेगा रोमिंग चार्ज.
No comments