जरनल नॉलेज दिनॉंक 29/05/2015
प्रश्न न. 1 किस भारतीय अभिनेत्री ने 2015 में शुरू किया जा रहा एक अमेरिकी टेलीविजन श्रृंखला "क्वांटिको" को अभिनीत किया है ?
(A) दीपिका पादुकोण
(B) सनी लियोन
(C) प्रियंका चोपड़ा
(D) शर्लिन चोपड़ा
प्रश्न न. 2 गूगल एंड्रॉयड ओपरेटिंग सिस्टम के अगले उन्नयन का नाम क्या है ?
(A) एंड्रॉयड J
(B) एंड्रॉयड M
(C) एंड्रॉयड O
(D) एंड्रॉयड K
प्रश्न न. 3 किस भारतीय राज्य सरकार ने अपनी राजधानी शहर में अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा परिसर का निर्माण करने के लिए गूगल के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है ?
(A) हरियाणा
(B) महाराष्ट्र
(C) कर्नाटक
(D) तेलंगाना
प्रश्न न. 4 दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पहली बार किस वर्ष में दिया गया था ?
(A) 1969
(B) 1959
(C) 1979
(D) 1989
प्रश्न न. 5 हाल ही में एक ऐतिहासिक फैसले में,सुप्रीम कोर्ट ने किन तीन संवैधानिक प्राधिकारियों को सरकार से वित्त पोषित विज्ञापनों में तस्वीरों का उपयोग करने की अनुमति दी है ?
(A) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश
(B) राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएजी
(C) प्रधानमंत्री , लोकसभा के सीएजी और अध्यक्ष
(D) इनमें से कोई भी नहीं
प्रश्न न. 6 किसके लिए गैर सरकारी संगठन ने सरकार विज्ञापनों पर नेताओं के फोटो पर प्रतिबंध लगाने के उपयोग को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक निर्णय का नेतृत्व करने के लिए याचिका दायर की है ?
(A) परिवर्तन
(B) भूमि
(C) लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए एसोसिएशन
(D) सामान्य कारण
प्रश्न न. 7 11 मई भारत भर में किस रूप में मनाया जाता है ?
(A) राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस
(B) राष्ट्रीय कैडेट कोर दिवस
(C) एनएसएस दिवस (NSS Day)
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न न. 8 डब्ल्यूएचओ( W.H.O.) किसी देश को इबोला मुक्त कब घोषित कर सकता है ?
(A) यदि वायरस के एक इंक्यूबेशन पिरीयड में कोई भी नया मामला नहीं रिपोर्ट किया जाता है
(B) यदि वायरस के दो इंक्यूबेशन पिरीयड में कोई भी नया मामला नहीं रिपोर्ट किया जाता है
(C) यदि वायरस के तीन इंक्यूबेशन पिरीयड में कोई भी नया मामला नहीं रिपोर्ट किया जाता है
(D) यदि वायरस के चार इंक्यूबेशन पिरीयड में कोई भी नया मामला नहीं रिपोर्ट किया जाता है
प्रश्न न. 9 मास्को में भारतीय संस्कृति के एक उत्सव "नमस्ते रशिया" का उद्घाटन किसने किया ?
(A) व्लादिमीर नबोकोव
(B) प्रणब मुखर्जी
(C) सुषमा स्वराज
(D) व्लादिमीर पुतिन
प्रश्न न. 10 लोक लेखा समिति के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(A) के.सी. वेणुगोपाल
(B) के. वी. थॉमस
(C) के. बाबू
(D) हिबी इडन
प्रश्न न. 11 2015 का मुतुआ मैड्रिड ओपन (Mutua Madrid Open) पुरुष एकल खिताब किसने जीता है ?
(A) एंडी मरे
(B) रोजर फेडरर
(C) राफेल नडाल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न न. 12 निम्नलिखित में से कौन 32 वर्ष अनुसंधान और विश्लेषण सेवा के, संघ लोक सेवा आयोग के लिए नामित होने वाले पहले अधिकारी बन गये है ?
(A) अचल कुमार ज्योति
(B) नसीम जैदी
(C) रघुराम
(D) अरविंद सक्सेना
प्रश्न न. 13 चीन में गांधी अध्ययन के लिए बने पहले केंद्र का शंघाई के फूडान विश्वविद्यालय में अगले हफ्ते किसके द्वारा उद्घाटन किया जाएगा ?
(A) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
(B) विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
(C) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
(D) उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी
प्रश्न न. 14 ब्रह्मोस मिसाइल की भूमि-से-भूमि विन्यास की सीमा है ?
(A) 290 किमी
(B) 380 किमी
(C) 450 किमी
(D) 1200 किमी
प्रश्न न. 15 प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) पेश की जायेगी ?
(A) सभी सामान्य बीमा कंपनियों द्वारा
(B) केवल भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा
(C) जीवन बीमा निगम और उन अन्य सभी जीवन बीमा कंपनियों के द्वारा जो योजना में शामिल होने के उद्देश्य से बैंकों के साथ टाई-अप करना चाहती है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
प्रश्न न. 16 निम्नलिखित अफ्रीकी देशों में से किसे डब्ल्यूएचओ (W.H.O.) द्वारा इबोला मुक्त घोषित कर दिया गया है ?
(A) केन्या
(B) घाना
(C) सियरा लियोन
(D) लाइबेरिया
प्रश्न न. 17 साक्षी मलिक और ललिता ने कांस्य पदक जीता है ,यह किस खेल से सम्बधं रखती है ?
(A) कुश्ती
(B) तीरंदाजी
(C) बैडमिंटन
(D) इनमें से कोई भी नहीं
प्रश्न न. 18 प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY), प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और अटल पेंशन योजना का शुभारंभ किस शहर मे किया गया है ?
(A) नई दिल्ली
(B) कोलकाता
(C) मुंबई
(D) बंगलौर
प्रश्न न. 19 विजय दिवस (Victory Day) किस देश की एक महत्वपूर्ण धर्मनिरपेक्ष छुट्टी है ?
(A) ब्रिटेन
(B) रूस
(C) जापान
(D) अमेरिका
प्रश्न न. 20 पुस्तक "Unbelievable – Delhi to Islamabad" के लेखक कौन है ?
(A) हामिद अंसारी
(B) प्रोफेसर भीम सिंह
(C) अमिताभ मट्टू
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
For GK Quiz With Answer Click Here
FOR REGULAR JOBS UPDATE,RESULT,CURRENT AFFAIRS CLICK ON IKLEO REGULARLY
No comments